भीषण गर्मी में झुलस रहे हैं स्कूली बच्चे, तापमान 39 डिग्री तक पहुंचा
भीषण गर्मी में झुलस रहे हैं स्कूली बच्चे,तापमान 39 डिग्री तक पहुंचाभीषण गर्मी में झुलस रहे हैं स्कूली बच्चे,तापमान 39 डिग्री तक पहुंचाभीषण गर्मी में झ

बोकारो जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही स्कूल का समय परिवर्तन नहीं होने से बच्चे व अभिभावक काफी परेशान हैं। क्योंकि अप्रैल माह में ही बोकारो जिले का अधिकतम तापमनान अचानक बढ़कर 39 डिग्री सेल्यिस तक पहुंच गया है। जबकि जिले का न्यूनतम तापमान वर्तमान में 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सुबह 10 बजते ही गर्म हवा चलने के कारण स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चें बीमार भी होने लगे है। बढ़ती गर्मी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एडवाईजरी भी जारी किया गया है। लेकिन बच्चों के स्कूल परिवर्तन को लेकर अबतक आदेश जारी नहीं किए गए है। मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया कि सरकार की ओर से अभी तक गर्मी बढ़ने के बाद भी स्कूल के समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विभाग की ओर से निर्देश आने के साथ ही जिले के सरकारी स्कूल समेत निजी स्कूल के समय सारणी में बदलाव कर दिया जाएगा। हालांकि अभिभावक संघ के अध्यक्ष महेंद्र राय ने बताया कि लगातार गर्मी बढ़ रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन को छोटे बच्चे के स्कूल के समय में परिवर्तन किया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।