जर्जर क्वार्टरों की जगह 110 नये क्वार्टरों में मिलेगी रेल कर्मियों को सुविधा
जर्जर क्वार्टरों के जगह 110 नये क्वार्टरों में मिलेगी रेल कर्मियों को सुविधाजर्जर क्वार्टरों के जगह 110 नये क्वार्टरों में मिलेगी रेल कर्मियों को सुवि

बोकारो रेलवे की ओर से पुराने हो चुके 194 क्वार्टर जर्जर घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही इन क्वार्टरों को खाली करा दिया गया है। जिस कारण कई कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। लेकिन अब नए सिरे से रेल कर्मचारियों के लिए जल्द ही क्वार्टर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। बीते वर्ष बने 36 नये क्वार्टरों को कर्मियों के लिए आवंटित किया जा चुका है। फिलहाल रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में जर्जर क्वार्टरों के स्थान पर 110 नये क्वार्टर बनने की योजना पर काम कर रही है। इनमें से कई क्वार्टरों का निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है। नये क्वार्टरों का नक्शा में भी बदलाव किया गया है। साथ हीं नये क्वार्टर मल्टीप्लेस बनाया जा रहा है। रेलवे कर्मियों को समय-समय पर क्वार्टर आवंटित किया जा सके। कॉलोनी में टाइप वन से लेकर टाइप फाइव तक के कुल 1895 क्वार्टर है। इनमें से 206 क्वार्टर को रेलवे की ओर से जर्जर घोषित कर खाली कराया गया। पुन: जांच के बाद में 12 क्वार्टर को जर्जर की सूची से बाहर कर दिया है। बता दें कि बोकारो रेलवे सेक्शन में करीब 3 हजार कर्मचारी काम करते है।
रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में लगेगा सीसीटीवी - बोकारो रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी की घटनाएं होती रहती है। इससे भयभीत रेलवे कर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए एक राहत की खबर है। आद्रा मंडल अधिकारियों ने कॉलोनी की सुरक्षा पर पहली बार विशेष ध्यान दिया है। कॉलोनी की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना पर विचार किया गया है। कॉलोनी के प्रमुख स्थलों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करने की योजना है। जिससे की कॉलोनी वासियों को सुरक्षित माहौल मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।