रूद्र महायज्ञ में यज्ञस्थल की परिक्रमा को लेकर उमड़ी भीड़
चित्र परिचय,चंदनकियारी दो:आरती उतारते व्रतिगणरूद्र महायज्ञ में यज्ञस्थल की परिक्रमा को लेकर उमड़ी भीड़ रूद्र महायज्ञ में यज्ञस्थल की परिक्रमा को लेकर

चंदनकियारी प्रखंड के कुसुमकियारी पंचायत के घांघरागौड़ा शिव मंदिर परिसर में पांच दिवसीय श्री श्री रूद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दूसरे दिन बुधवार को जारी रहा। अहले सुबह से ही श्रद्धालुगणों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा शुरू किया जो दिन के 12 बजे तक निरंतर जारी रहा। पंडितों में से सचिन पाण्डेय,अनिल पाण्डेय,सूरज पाण्डेय,रूद्रप्रसाद पाण्डेय,शंकर पाण्डेय,संपूर्ण नारायण पाण्डेय ने वैदिक ,शास्त्रीय विधि विधान के साथ व्रतिगणों में मुख्य रूप से किसन माहथा,तीरथ माहथा,जगन्नाथ माहथा,महावीर माहथा,काली पद माहथा,विजय माहथा,उमेश माहथा,राम पद माहथा,राजीव माहथा सपत्नीक से प्रतिदिन का पंचदेव पूजन,वेदी पूजन के साथ आहुति दिलाने का काम प्रारंभ किया जो देर शाम को आरती के उपरांत विराम हुआ। बुधवार रात को अंतराष्ट्रीय मानस प्रवक्ता अनिल बाल ब्यासजी महाराज ने सत्य, त्रेता,द्वापर एवं कलिकाल में अब तक हुए सफल यज्ञ,यज्ञ से समाज को लाभ,यज्ञ में दान ध्यान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए मानस पर उपदेशमूलक बातों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। पांच अप्रेल को पुर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।