मानव संसाधन विभाग में गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम
चित्र परिचय:14: जागरूकता कार्यक्रम में शामिल कर्मचारी।मानव संसाधन विभाग में गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम मानव संसाधन विभाग में गैस सुरक्षा पर जाग

बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में गुरूवार को गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्लांट के विभिन्न विभागो में किया गया। जिसमें लगभग 55 अधिकारियों, कर्मचारी व निविदा कर्मियों के लिए सुरक्षा अभियंत्रण विभाग व ऊर्जा प्रबंधन विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सुरक्षा विभाग से सहायक महाप्रबंधक सुखदेव महतो व ऊर्जा प्रबंधन विभाग से सहायक प्रबंधक सुशील कुमार साल्वी उपस्थित थे। सुखदेव महतो ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया व प्रतिभागियो को सुरक्षा शपथ दिलाई। इसके बाद गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ कार्यक्रम की आवश्यकता व उपयोगिता पर प्रकाश डाला। स्टील प्लांट के लिए गैस के सुरक्षित उपयोग के महत्व के बारे में बताया व सभी प्रतिभागियो से इस कार्यक्रम से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। ऊर्जा प्रबंधन विभाग के सुशील कुमार साल्वी ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रतिभागियो को गैस सुरक्षा से संबन्धित जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजन में ज्ञानार्जन व विकास विभाग का महत्वपूर्ण योगदान था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।