दो करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली पुल का शिलान्यास
दो करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली पुल का शिलान्यासदो करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली पुल का शिलान्यासदो करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली पुल का शिलान्

पेटरवार, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पेटरवार प्रखंड चिपुदाग के बड़कागढ़ा एवं उत्तासारा के डुमरी गोड्डा के बीच उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को पूजा-अर्चना एवं नारियल फोड़ कर मंत्री के प्रतिनिधि मुकेश कुमार महतो और उलगड्डा पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार मुर्मू ने किया। पुल का निर्माण दो करोड़ रूपये से अधिक की राशि से किया जाना है। बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि इस पुल निर्माण की मांग चिरकाल से चली आ रही थी। इस पुल के निर्माण होने से तेनुघाट उलगड्डा चिपुदाग से सीधे उतासारा होकर दांतु में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पकड़ कर बोकारो जाने से 12 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी। इस पुल के निर्माण से लोगों को काफी सुविधा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाना है। निर्माण में अनियमितता पाये जाने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।