Increase in Patients Seeking Ayurvedic and Homeopathic Treatment in Bokaro आयुर्वेदिक व होमियोपैथ की ओपीडी में हर दिन इलाज कराने पहुंच रहे 50 मरीज, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsIncrease in Patients Seeking Ayurvedic and Homeopathic Treatment in Bokaro

आयुर्वेदिक व होमियोपैथ की ओपीडी में हर दिन इलाज कराने पहुंच रहे 50 मरीज

बोकारो के सदर अस्पताल के पास स्थित आयुर्वेदिक और होमियोपैथ ओपीडी में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। प्रतिदिन 40 से 50 मरीज इलाज कराने आ रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में आयुर्वेदिक और होमियोपैथिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 8 April 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
आयुर्वेदिक व होमियोपैथ की ओपीडी में हर दिन इलाज कराने पहुंच रहे 50 मरीज

बोकारो। सदर अस्पताल की तरह आयुर्वेदिक व होमियोपैथ की ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सदर के बगल में स्थित आयुर्वेदिक व होमियोपैथ की ओपीडी में प्रतिदिन 40 से 50 मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। कुछ साल पहले आलम यह था कि जिला संयुक्त औषधालय में दो-चार मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचते थे। तब दवाओं की भी कमी थी। हाल के वर्षा में आयुर्वेद व होमियोपैथ पद्धति से इलाज कराने का रूझान लोगों का बढ़ा है। बोकारो शहर व चास के अलावा दूर-दराज प्रखंड़ों से भी मरीज यहां पहुंच रहे हैं। सोमवार को पड़ताल के दौरान ओपीडी के चिकित्सक डॉ नेहा सिंह ने बताया कि आज 30 मरीजों का इलाज किया। औसतन प्रतिदिन 40 से 50 मरीज आते हैं। वहीं होमियोपैथ के चिकित्सक डॉ बीसी मांझी ने बताया कि करीब डेढ साल पहले यहां मेरी पोस्टिंग हुई थी। सात-आठ महीने में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। हर दिन 40-45 मरीज इलाज कराने आते हैं। मरीजों को मुफ्त में दवा उपलब्ध कराई जाती है। हर बीमारी की दवा उपलब्ध है।

सात आयुष केंद्र

राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय, चास, एचएससी (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) पिंड्राजोरा, एचएससी पारटांड, एचएससी धनडाबर, एचएससी खमारबेंदी, राजकीय होमियोपैथ औषधालय, बीएस सिटी व जिला संयुक्त औषधालय।

वर्जन-

आयुष्मान आरोग्य मंदिर की अपेक्षा जिला संयुक्त औषधालय में आयुर्वेदिक व होमियोपैथ पद्धति से इलाज कराने के लिए काफी संख्या मरीज पहुंच रहे हैं। होमियोपैथ की ओपीडी में हर दिन करीब 50 मरीज पहुंचते हैं। दवाओं की कोई कमी नहीं है। बोकारो शहर के अलावा दूर-दराज से भी मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं।

शिव शंकर पांडेय, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, बोकारो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।