स्नेही समाज ने पहलगाम घटना के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
चित्र परिचय:24: कैंडल मार्च में शामिल स्नेही समाज के सदस्य।स्नेही समाज ने पहलगाम घटना के विरोध में निकाला कैंडल मार्च स्नेही समाज ने पहलगाम घटना के वि

पहलगाम में आतंकियों की ओर से धर्म पूछ कर हिंदुओं का कत्लेआम करने वालों के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर स्नेही समाज बोकारो जिला की ओर से घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च सिटी सेंटर सच्चा दरबार से शुरू हुआ जो पूरा सिटी सेंटर का भ्रमण करते हुए गांधी चौक तक पहुंचा। गांधी चौक पर सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाकर घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। जिसमें स्नेही समाज के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार साह ने कहा इस तरह की घटनाएं अब इस देश में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। पूरा देश इस घटना से आक्रोशित है। घटना में शामिल सभी आतंकियों और उनके आकाओं को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा स्नेही समाज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को इस घटना का मुंह तोड़ जवाब जल्द से जल्द देने की अपील की। कार्यक्रम में स्नेही समाज के अध्यक्ष डीके शाह, संरक्षक श्याम सुंदर साह, पूर्व अध्यक्ष सूर्यकांत गुप्ता, महासचिव धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, डॉ विजय कुमार गुप्ता, अजीत भगत, विकास कुमार, सत्येंद्र कुमार साह, राम मूर्ति चौबे, राजीव कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।