प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दुसरे दिन अपर समाहर्ता कार्यालय में खंगाले कागजात
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दुसरे दिन अपर समाहर्ता कार्यालय में खंगाले कागजातप्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दुसरे दिन अपर समाहर्ता कार्यालय में खंगाले का

बोकारो, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल सहित चास अनुमंडल अस्पताल व चास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के बकाया वेतन सहित अन्य मांगों के समर्थन में बुधवार को बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के बैनर तले सिविल सर्जन कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन यूनियन के उपाध्यक्ष आईडी प्रसाद ने कहा कि बोकारो इस्पात प्रदर्शन यूनियन के उपाध्यक्ष आईडी प्रसाद ने कहा कि 11 सूत्री मांग पत्र के साथ हड़ताल नोटिस दी गई थी। 5 दिन हड़ताल के बाद त्रिपक्षीय वार्ता के बाद निर्णय लिया गया गया था कि मार्च माह के अंत तक स्वास्थ्य विभाग से आवंटन आने के बाद अक्टूबर से वर्तमान मार्च तक का लंबित माहवारी वेतन भुगतान मिनिमम वेज के साथ कर दिया जाएगा। कंपनी व स्वास्थ्य विभाग ने इसका अमल नहीं किया। इसलिए आज प्रदर्शन किया गया। मालूम हो कि बकाया मांगों को लेकर बीते मार्च में आटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी। सिविल सर्जन कार्यालय के सामने आयोजित धरना स्थल पर त्रिपक्षीय वार्ता में लंबित मांगों को आउटसोर्सिंग कंपनी मेशर्स राइडर्स सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने भुगतान करने का वादा किया था। इस बावत सिविल सर्जन का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर कॉल किया, पर बात नहीं हो पाई। वहीं, श्रमाधीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि यूनियन के सदस्यों ने मंगलवार को इस मसले को लेकर भेंट की थी। आश्वासन दिया गया कि आवंटन आने के बाद कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। इस संबध में राईडर्स कंपनी को नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है तय समझौते के तहत कंपनी वेतन भुगतन सहित अन्य मांगों को नहीं देती है तो नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन में विश्वनाथ, रंजीत, शंकर, सागर, सुमित, रेखा, सावित्री, सुमन, अनिल, पप्पू, मिठू, प्रेमचंद्र, मनोज,मंजू कुमारी सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।