36वां प्रांतीय खेलकूद कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता
बोकारो में शनिवार को 36वें प्रांतीय खेलकूद कबड्डी व खो खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, 9डी के अंडर-19 तरूण वर्ग ने कबड्डी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के...

बोकारो ,प्रतिनिधि सरस्वती विद्या मंदिर कुम्हारटोली , हजारीबाग में 36वां प्रांतीय खेलकूद कबड्डी व खो खो प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, 9डी के अंडर-19 तरूण वर्ग छात्रों की टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सह सचिव जीपीसिंह व प्रधानाचार्य राजेंद्र कामत ने टीम की इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कामत ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा खेलकूद , खासकर भारतीय खेल खेलने से खेल के प्रति रुचि बढ़ती है । उन्होंने सभी छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।शारीरिक
शिक्षक प्रभात कुमार ने बताया इस प्रतियोगिता में कुल 946 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तरुण वर्ग में पूरे प्रांत में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9 डी बोकारो की टीम द्वितीय स्थान पर रहा।सभी शिक्षकों ने विजेता प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।