चिन्मय विद्यालय के बायोडायवर्सिटी पार्क में मना विश्व पृथ्वी दिवस
चित्र परिचय:2: कार्यक्रम में शामिल स्कूल के प्राचार्य व बच्चे।चिन्मय विद्यालय के बायोडायवर्सिटी पार्क में मना विश्व पृथ्वी दिवसचिन्मय विद्यालय के बायो

चिन्मय विद्यालय के बायोडायवर्सिटी पार्क व रोज गार्डन में कक्षा 7वीं व 9वीं के छात्र छात्रों की ओर से बुधवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 7वीं व 9वीं के छात्र छात्रों की ओर से क्यूआर कोड बनाया गया। जिसे संबंधित वृक्षों पर चिपका दिया गया। बार कोड को स्कैन करते ही इस वृक्ष से संबंधित सभी जानकारी जैसे वृक्ष के नाम, उसके वैज्ञानिक नाम, उसकी चिकित्सा उपयोगिता व अन्य सभी जानकारी प्राप्त हो जाती है। इस अवसर पर प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा पृथ्वी एकमात्र ऐसा गृह है, जहां जीवन संभव है। ये हमारे जीवन का आधार हैं। पृथ्वी पर वायु, जल, मिट्टी, सूर्य का प्रकाश और अनुकूल तापमान समेत जीवन जीने के लिए सभी जरूरी प्राकृतिक संसाधनों कि रक्षा नही कि तो ऐसा वक्त भी आ सकता है जब सभी संसाधन खत्म हो सकते हैं। इन प्राकृतिक संसाधनों के बिना पृथ्वी पर जीवित रहना मुश्किल हो जाएगा। सचिव महेश त्रिपाठी ने बच्चो से संकल्प लेने को कहा कि बिजली और पानी की बर्बादी नहीं करेंगे। अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करेंगे। हर संभव प्रयास करेंगे कि पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित रखा जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।