संत जेवियर के छात्रों ने हिंदी मीडियम के बच्चों के साथ बांटी खुशियां
चित्र परिचय: 3: गरीब बच्चों को नाश्ता बांटते संत जेवियर्स स्कूल के छात्र।संत जेवियर के छात्रों ने हिंदी मीडियम के बच्चों के साथ बांटी खुशियांसंत जेविय

संत जेवियर्स विद्यालय के कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के बैगलेश डे पर विद्यालय के हिंदी मीडियम के बच्चों के साथ खुशियां बांटी। अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों से विभिन्न प्रकार के व्यंजन लाए गए। हिंदी मीडियम के बच्चे, जो गरीब व कई प्रकार के सुविधाओं से वंचित रहते हैं , के साथ संत जेवियर्स विद्यालय के आठवीं के बच्चों ने कई प्रकार के खेल-कूद ,प्रतियोगिता व अन्य मनोरंजन के कार्यक्रम व गतिविधियों को संपादित किया। हिंदी मीडियम के बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। यह कार्यक्रम बच्चों में समर्पण ,सहयोग , उत्तरदायित्व ,प्रबंधन व सामाजिकता की भावना का विकास करने का एक सशक्त माध्यम बना। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज ने विभिन्न खंडों के उप-प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे। उन्होंने सभी बच्चों को हमेशा गरीब,असहाय व वंचित वर्ग के लोगों के साथ पूर्ण संवेदनशीलता के साथ रहने की सलाह दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।