घांघरागौड़ा में रूद्र महायज्ञ सह शिवलंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक आयोजित
घांघरागौड़ा में रूद्र महायज्ञ सह शिवलंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक आयोजितघांघरागौड़ा में रूद्र महायज्ञ सह शिवलंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक आयोजित

चंदनकियारी, प्रतिनिधि। चंदनकियारी प्रखंड के घांघरागौड़ा शिव मंदिर प्रांगन में एक अप्रैल से प्रारंभ होने वाला श्री श्री 1008 रूद्र महारूद्र सह शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक किसन माहथा की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में एक अप्रैल से प्रारंभ होने वाला रूद्र महायज्ञ सह शिवलिंग परिवार सहित प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने के निमित्त यज्ञ मंडप, वेदी निर्माण, पंडाल के कार्यक्रम, अतिथियों का स्वागत, आचार्य के स्वागत, प्रवचनकर्ता के ठहरने की व्यवस्था पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। एक अप्रैल को जलयात्रा के बाद अग्नि मंथन, दो अप्रैल से चार अप्रैल तक अंतराष्ट्रीय मानस प्रवक्ता अनिल बाल ब्यास जी का प्रवचन,तीन अप्रैल से चार अप्रैल तक आचार्य रामायण दास जी महाराज के प्रवचन के साथ साथ पांच अप्रैल के पुर्णाहूति का निर्णय लिया गया। मौके पर घांघरागौड़ा, कुसुमकियारी समेत अगल बगल के श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।