Suspicious Death of 19-Year-Old Student in Bokaro Raises Concerns संदेहास्पद स्थित में स्नातक की छात्रा का शव तालाब से बरामद, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSuspicious Death of 19-Year-Old Student in Bokaro Raises Concerns

संदेहास्पद स्थित में स्नातक की छात्रा का शव तालाब से बरामद

संदेहास्पद स्थित में स्नातक की छात्रा का शव तालाब से बरामद संदेहास्पद स्थित में स्नातक की छात्रा का शव तालाब से बरामदसंदेहास्पद स्थित में स्नातक की छा

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 9 April 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
संदेहास्पद स्थित में स्नातक की छात्रा का शव तालाब से बरामद

बोकारो। पिंड्राजोरा पुलिस ने बुधवार सुबह ग्रामीणों के पर बांधगोड़ा स्थित तालाब से संदेहास्पद स्थित में युवती का शव बरामद किया। शव की पहचान बांधगोरा निवासी ठेका मजदूर सुरेश महतो की 19 वर्षीय बेटी सुशी कुमारी के रूप में की गई है, जो स्नातक प्रथम वर्ष की मेधावी छात्रा थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पिता के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतका पूरे परिवार के साथ मंगलवार रात खाना खाने के बाद घर में सो रही थी। आधी रात को परिवार के लोगों ने उसे घर से गायब पाया, तो खोजबीन शुरू की गई। इस खोजबीन में सुबह हो गई। घर के पीछे कुछ दूरी पर तालाब के पास भीड़ देख परिजन पहुंचे, तो तालाब में खुशी का मृत शरीर था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। मृतका का घर से अचानक गायब होना व मुंह से झाग निकलना मौत को संदेहास्पद बनाती है, जिसके जांच में पुलिस जुट गई है। थानेदार सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट जांच का आधार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।