सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का टीचर नीड असेसमेंट का प्रशिक्षण शुरू
कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षक टीचर नीड असेसमेंट का प्रशिक्षण में हुए शामिलसरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का टीचर नीड असेसमेंट का प्रशिक्षण शुरूसरकार

जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षकों को टीचर नीड असेसमेंट का प्रशिक्षण गुरूवार से विभिन्न प्रखंड के प्रशिक्षण स्थल पर शुरू कर दिया गया। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में शिक्षकों के सतत व क्षमता विकास को महत्वपूर्ण माना गया है। सभी शिक्षकों को इस प्रशिक्षण का एक मात्र उद्देश्य प्रशिक्षण के लिए आवश्यकता का आकलन व प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। इस प्रक्रिया में जिले के कक्षा 1 से 12 के सभी सरकारी विद्यालय के शिक्षक अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए सुबह 10 बजे तक प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है। सुबह 11 बजे से लेकर शिक्षक दोपहर 2 बजे तक एप के माध्यम से इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकेंगे। टीएनए प्रशिक्षण का आयोजन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया गया। शिक्षक प्रत्येक प्रशिक्षण का विश्लेषण अपने पोर्टल के माध्यम से देख सकेंगे। उन्होंने बताया सरकारी स्कूलों के माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल के शिक्षक मूल्यांकन कार्य में व्यस्त हैं। इसको ध्यान में रखते हुए 28 व 29 अप्रैल को माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षकों का टीचर लीड असेसमेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही 100 से 150 शिक्षक प्रतिदिन आसानी से बैठकर प्रशिक्षण ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।