Three Injured in Accident While Saving Child in Petarwar बाइक से गिरकर एक महिला समेत तीन घायल, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsThree Injured in Accident While Saving Child in Petarwar

बाइक से गिरकर एक महिला समेत तीन घायल

पेटरवार में एक बच्चा को बचाने के प्रयास में बाइक से गिरने से महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना खुंटाबाबा मंदिर के पास हुई। ग्रामीणों ने बाइक चालक की पिटाई की। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 7 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
बाइक से गिरकर एक महिला समेत तीन घायल

पेटरवार। एक बच्चा को बचाने के क्रम में बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने से एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। यह घटना पेटरवार-तेनु पथ पर ओरदाना पंचायत के खुंटाबाबा मंदिर के पास सोमवार को दिन के करीब 12 बजे की है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक चालक को जमकर पिटाई कर दी। बाद में सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सोनी पटेल ने घायलों का उपचार किया। सभी के हाथ और पैर में चोट लगी है। बताया जाता है कि जिले के कसमार थाना क्षेत्र के दांतु गांव निवासी सोनू घासी(20 वर्ष),सूरज घासी(19 वर्ष) और रबीना देवी (25 वर्ष) सोमवार को एक बाइक पर सवार होकर तेनुघाट कोर्ट जा रहे थे कि खुटा बाबा मंदिर के पास एक बच्चा को बचाने के क्रम में बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर घायल हो गए। बाइक सवार काफी तेजगति से तेनुघाट की ओर जा रहा था जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक चालक की पिटाई कर दी।

घायल होकर पहुंचा कोर्ट: बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में घायल लोग अपना इलाज कराने के बजाय घायल अवस्था में ही तेनुघाट कोर्ट पहुंच गया। जब उसके अधिवक्ता ने घायल स्थिति में देखा तो पहले इलाज कराने भेज दिया तब दोपहर 1:30 बजे सी एच सी पेटरवार पहुंचकर घायलों ने अपना उपचार कराया। बताया जाता है कि तीनों लोग किसी मामले को लेकर तेनुघाट कोर्ट जा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।