भस्की में दो बाईक की टक्कर में दो की मौत, एक घायल
जैनामोड़ में भस्की गांव के कमार टोला चौक पर दो बाईक की टक्कर में दोनों बाईक चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुखराम हेम्ब्रम और हेमन्त सोरेन नाम के युवा बाईक सवार की दुर्घटना में सिर में गंभीर चोटें...

जैनामोड़। जरीडीह थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ी तलहटी में भस्की गांव के कमार टोला चौक में दो बाईक की जोरदार टक्कर से दोनों बाईक चालक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कसमार थाना क्षेत्र के करकट्टा कला गांव निवासी सुखराम हेम्ब्रम(20वर्ष) भस्की पंचायत के बाबूडीह में विशु पर्व देखने के लिए 19 वर्षीय शिवनारायण मुर्मू के साथ बाईक पर सवार होकर पहुंचे थे। इसी क्रम में घर वापस जाने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही दुसरी बाईक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे एक बाईक चालक कसमार थाना के सुखराम हेम्ब्रम व दुसरा बाईक चालक जरीडीह थाना क्षेत्र के भस्की पंचायत के लिपु बाधागोड़ा निवासी 20 वर्षीय हेमन्त सोरेन सड़क पर सिर के बल गिर गए।
दोनों के सिर से काफी खून बहने के कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि अन्य बाईक सवार शिवनारायण मुर्मू घायल हुए है। दोनो मृतक को रेफरल अस्पताल जैनामोड़ लाया गया। जिसके बाद जरीडीह थाना प्रभारी विपिन चन्द्र महतो के निर्देश पर कागजी कार्रवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मालमू हो कि जरीडीह थाना के बाघागोड़ा निवासी हेमन्त सोरेन वर्तमान मुखिया मंटुराम मरांडी के चचेरा भाई है। अस्पताल में दोनों मृतक के परिजनो को दहाड़मारकर रोने पर अस्पताल परिसर मे मातम छा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।