आतंकवादियों को उन्ही की भाषा में जवाब देना जरूरी : शम्भु
आतंकवादियों को उन्ही की भाषा में जवाब देना जरूरी : शम्भु आतंकवादियों को उन्ही की भाषा में जवाब देना जरूरी : शम्भु आतंकवादियों को उन्ही की भाषा में जव

सेल एससी-एसटी इमप्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष शम्भु कुमार के नेतृत्व में नगर सेवा भवन के समीप अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष ने कहा कि धर्म, जात,भाषा या क्षेत्र के नाम पर इस दर्दनाक घटना जिसमे घर का चिराग ही समाप्त हो जाए अत्यंत निदनीय है। जबकि कश्मीर शुरू से ही संवेदनशील रहा है और इसकी जानकारी होते हुए भी पर्यटकों के लिए सुरक्षा नहीं होना यह केंद्र सरकार की इंटेलीजेन्स चूक है। इसमे कोई शक नहीं कि यह घटना आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकत है। इस घटना का फेडरेशन निंदा करती है। साथ ही विश्व गुरु बनने का सपना देख रहे केंद्र सरकार पर सवाल भी करती है कि उनकी इंटेलीजेन्स क्या कर रही थी कि उन्हे घटना की भनक तक नहीं लगी। फेडरेशन केंद्र सरकार से अपनी गलती को सुधारते हुए उन आतंकवादियों को उन्ही के भाषा में जवाब देने की मांग की। मौके पर राकेश कुमार, नाबानांदेश्वर हेम्ब्रम, सच्चू रजवार, दिलीप कुमार, आनंद रजक, सोनाराम उरॉव, प्रेमनाथ राम, लिलु सोरेन, अनिल पासवान, पतरस, विजय राम, सिकंदर टोप्पों, मुकेश पासवान, राजेश कुमार, सुमन पासवान, रामराय सोरेन, सिकंदर कुमार सत्यार्थी, के के दास, सीकेएस मुंडा, ओलीवर सुरीन, लक्ष्मण छोरा, अजीत कुमार, संजय प्रभाकर, राजकुमार भारती, मंतोष पासवान, सिद्धार्थ पासवान, राजीव तमुड़िया शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।