गर्मी बढ़ने के साथ साथ चास व आसपास के इलाकों में गहराया जलसंकट
:गर्मी बढ़ने के साथ साथ चास व आसपास के इलाकों में गहराया जलसंकट,खरीदर प्यासबुझा रहे हैं चासवासीगर्मी बढ़ने के साथ साथ चास व आसपास के इलाकों में गहराया

गर्मी शुरू होते ही चास नगर निगम क्षेत्र से आसपास के इलाकों में पानी की समस्या बढ़ गई है। आलम यह है अप्रैल माह में ही चास के घनी आबादीवाले इलाकों का जलस्तर 250फीट नीचे चला गया है। जिस कारण कई चापाकलों से पानी निकलना बंद हो गया है। जिन इलाकों में डिप बोरिंग से पानी की सप्लाई की जा रही है वहां अब पानी सीमित निकल रहा है। ऐसे में करीब 50 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है। इसके साथ ही निगम क्षेत्र से सटे चास ग्रामीण इलाकों में इसका व्यापक असर पड़ा है। पूर्व से खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति नहीं होने के कारण पानी की समस्या से लोग जुझने लगे है। मामले पर यदि समय रहते चास नगर निगम की ओर से ठोस व्यवस्था पर विचार नहीं किया गया तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
खरीदकर प्यास बुझा रहे हैं चासवासी
पानी की कमी के कारण चासवासियों को बोतलबंद पानी की खरीदारी करनी पड़ रही है। प्रति 20 लीटर पानी की कीमत 20-30 रूपए की कीमत चुकानी पड़ रही। औषतन एक परिवार को करीब 200 लीटर पानी की जरूरत होती है। ऐसे में चासवासी अब पानी की कटौती कर अपना काम चला रहे है। यही नहीं चास की आधी आबादी तक सप्लाई का पानी नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में समय पर जलापूर्ति फेज 2 से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है। मामले को लेकर जिले के अधिकारियों ने कई बार बैठक कर पानी सप्लाई करने की तिथि भी निर्धारित की थी। बावजूद इसके अबतक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है।
इन इलाकों में ग्राउंड वाटर हुआ है प्रभावित
चास नगर निगम क्षेत्र के जिन इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है उनमें चास भवानीपुर साईड,चंद्रा टॉकिज कॉलोनी,गौस नगर, कादरी मुहल्ला, रजवी मुहल्ला, तुरी मुहल्ला, मांझी मुहल्ला, बीच मुहल्ला, उपर कुल्ही, नवी नगर, अली नगर, रांची मोहल्ला, शाह मुहल्ला आदि क्षेत्रो में अभी से पानी सूखने लगा है। स्थानीय लोगो का कहना है कि अप्रैल माह में ही पानी की कमी होने लगी है। माह के अंत तक ग्राउंटवाटर सूखने से स्थिति और बदतर हो जाएगी। यदि स्थिति नहीं सुधरी तो काफी परेशानी होगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।