Inauguration of Unurum 2 0 Tribal Cultural Festival Promotes Traditional Games and Heritage किरीबुरू फुटबॉल मैदान में पारंपरिक खेलों का आयोजन, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsInauguration of Unurum 2 0 Tribal Cultural Festival Promotes Traditional Games and Heritage

किरीबुरू फुटबॉल मैदान में पारंपरिक खेलों का आयोजन

गुवा के किरीबुरू में उणुरुम 2.0 आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसका उद्देश्य आदिवासी पारंपरिक खेलों और संस्कृति को बढ़ावा देना है। पहले दिन पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 2 March 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
किरीबुरू फुटबॉल मैदान में पारंपरिक खेलों का आयोजन

गुवा, संवाददाता। किरीबुरू आदिवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित और सेल-बीएसएल-किरीबुरु द्वारा प्रायोजित उणुरुम 2.0 आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का शनिवार को शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी पारंपरिक खेलों और संस्कृति को बढ़ावा देना है। पहले दिन किरीबुरू फुटबॉल मैदान में पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सेकोर, चुर, किते गलांग जैसे रोमांचक खेल शामिल थे। नोवामुंडी ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने इन खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रविवार को आदिवासी कल्याण केंद्र में आदिवासी पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पारंपरिक अनुष्ठानों, पारंपरिक भोजन और कला की प्रदर्शनी का आयोजन होगा। यह दिन आदिवासी संस्कृति और परंपराओं की झलक दिखाने के लिए समर्पित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल कमलेश राय, सीजीएम (खान), केआईओएम,धीरेंद्र मिश्रा सीजीएम (एचआर), जेजीओएम,एसएस साह सीजीएम (मेंटेन), जेजीओएम,न्यू सोनकुसरे, जीएम (इलेक्ट्रिकल),एस सिदार जीएम (टेलीकॉम/आईटी),सुकरा हो जीएम (मैक-सर्विसेज),जीसी हेम्ब्रम जीएम (बोलानी आयरन माइन),रमेश सिन्हा एजीएम (एचआर) प्रभारी सीएसआर,बी बासा उप प्रबंधक (सीएसआर),प्रदीप कुमार चातर एसीटी (सीएसआर) थे। इसके अलावा, मुखिया पार्वती किरो और लिपि मुंडा सहित आदिवासी कल्याण केंद्र के सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रमुख सदस्यों में रमेश लागुरी, गोपी लागुरी, जॉन पुरती, शुभनाथ हेम्ब्रम, हीरालाल सुंडी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। उणुरुम 2.0 का यह आयोजन न केवल पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह आदिवासी समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने का भी एक बेहतरीन मंच साबित हो रहा है। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत किए गए, जिसमें डोना पु बाई प्रतियोगिता में केराई, सोमबारी बिरुवा, सुषमा सुन्डी। बाघ बकरी (महिला) में बिलायची सुंडी, गुलांची बिहू, ऐश्वर्या लागुरी। बाघ बकरी (पुरुष) में कोंटा हेस्सा, गोमिया लोम्गा, राहुल नायक, तेला गुटी में सुशांति जामुदा, शुभम हेस्सा, मीनाक्षी बिरुवा, तीरंदाजी (पुरुष) में किता मोहन उत्पाद, बिरसा टोरकोड, महेश्वर मारला,  तीरंदाजी (महिला) में सोम्बारी होनहागा, सुमिता चातोम्बा, सुनीता मुंडा, कीते गलांग में गुलाबवती चातर, सलोनी भुईयां, सुषमा सुन्डी, हांडी फोड़ में अंजलि बिरुवा, मुक्ता गागराई, सुदगम सिरका, चित्रांकन (यूकेजी से कक्षा 2 तक) में अमन बिरुआ, स्वांसी कुमारी, सुभाष बिरुली, कक्षा 3 से 5 तक में गौरव नायक, मनोहर मुंडा, तनुष्का सुंडी, कक्षा 6 से 7 तक में कंचन साव, पूजा बिरुवा, ज्योति बिरुवा। चूर प्रतियोगिता में सिया हारा बू सहसेना, शिरीमाली ग्रुप 3, मस्कल हुनु बू सहसेना, बालेब सागेन, सेकोर प्रतियोगिता में तज्जिलिंग रोबदोसाई, सिरजोन टीम नोवामुंडी, टोटोपोसी सेकोर टीम, उणरुम 2.0 किरीबुरु क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।