केयू पूर्व छात्र संघ मिला कुलपति से, कराया कॉलेज के प्रमुख बिंदुओं पर ध्यानाकृष्ट
चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ ने कुलपति से मिलकर छात्रों के हित में 9 प्रमुख मुद्दों पर ध्यानाकर्षण किया। इनमें परीक्षा, बीएड पाठ्यक्रम, पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम, क्षेत्रीय...
चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ ने कुलपति से मिलकर शुभकामनाएं देते हुए विभिन्न छात्र हित मामले जो कि विगत 2 वर्षों विलंबित चल रही है उससे अवगत करवाते हुए 9 प्रमुख बिंदुओं पर ध्यानाकृष्ट करवाया। जिसमें कोल्हन विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत कॉलेज में 2017- 20, 2018- 21 एवं 2019- 22 के स्नातक सत्र के इलेक्टिव द्वितीय पत्र की परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है एवं शिक्षक बनने के अर्हता को पूरा नहीं कर पा रहे हैं झारखंड के अन्य विश्वविद्यालय में लिए गए स्पेशल परीक्षा के तर्ज पर यहां भी स्पेशल परीक्षा आयोजित किया जाए,साथ ही नया अंकपत्र प्रदान किया जाए। कोल्हन विश्वविद्यालय में वर्ष 2015 से बीएड पाठ्यक्रम में केवल एक ही मेथड पेपर पढ़ाई जा रही है ,जबकि एनसीटीई नियम अनुसार बीएड में दो मेथड पेपर की पढ़ाई होनी चाहिए। झारखंड के बाकी विश्वविद्यालय ने दूसरे मेथड पेपर की परीक्षा लेकर छात्रों के भविष्य सुरक्षित कर दिया लेकिन कोल्हन विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक कोई पहल नहीं किया गया तो जल्द से जल्द दूसरा मेथड पेपर की परीक्षा करवाई जाए एवं नया अंकपत्र प्रदान किया जाए। कोल्हन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम अभी तक नहीं आया है साथ ही में प्रवेश परीक्षा के आयोजन में विभिन्न वर्ग को आरक्षण नहीं दिया गया था जांच उपरांत ही परिणाम प्रकाशित की जाए। कोल्हन विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में क्षेत्रीय भाषा संथाली, हो ,कुरमाली, उड़िया, बांग्ला ,कुरुख जैसे भाषण पर अलग विभाग निर्धारित कर पढ़ाई शुरू करवाई जाए। बंद पड़े टाटा कॉलेज, चाईबासा एवं जे.एल.एन कॉलेज, चक्रधरपुर में बी .एड की पढ़ाई पुण: शुरू करवाई जाए। कोल्हन विश्वविद्यालय के अंतर्गत एजेंसी के द्वारा नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर और सुरक्षाकर्मी सफाई कर्मी इत्यादि का 10 महीने से वेतन भुगतान नहीं हुआ है जिसके कारण उनका आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कृपया इस पर भी ध्यान दिया जाए। कोल्हन विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले वोकेशनल शिक्षकों का नवीनीकरण नहीं होने के कारण शिक्षक के समक्ष आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और इसका असर छात्राओं के पठन-पाठन पर भी पढ़ रहा है इसलिए जल्द से जल्द उनका नवीनीकरण करते हुए वेतन निर्गत करने की कृपा करें। कॉलेज कंटीन्जेंसीज का 10 महीने से भुगतान नहीं हो पाया है जिसके कारण कॉलेज का विकास कार्य ठप है। जेपीएससी द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को 4 वर्ष से वेतन में वार्षिक वृद्धि नहीं हुआ है जल्द से जल्द नवनियुक्त शिक्षकों का वार्षिक वृद्धि कर वेतन दिया जाए। इन सभी विषय को संज्ञान लेते हुए कुलपति ने कहा कि जल्द से जल्द सभी समस्यायों का समाधान किया जाएगा।मौके पर मौजूद कोल्हान विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ उपसचिव बीरेंद्र कुमार, कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुड,टाटा कॉलेज छात्र संघ सचिव पीपुन बारीक,हीरा लाल गोप, विवेक पांडे,अनंत कुमार,विद्युत कुमार, अभिषेक साहू एवं अन्य छात्र उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।