पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ रवाना
चाईबासा में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ और सेविका स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना है। रैली 8...

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा जिला समाज कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ एवं सेविका स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सबिता टोपनो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, जिला योजना पदाधिकारी फ्रांसिस कुजूर व सहायक निदेशक- सामाजिक सुरक्षा खुशेंद्र सोनकेशरी सहित समाज कल्याण कार्यालय से सेविका एवं अन्य उपस्थित थे । इस दौरान उपायुक्त के नेतृत्व में उपस्थित सभी जनों के द्वारा हर घर तक सही पोषण-देश रोशन का संदेश पहुंचाने, पोषण अभियान को देशव्यापी जन आंदोलन बनाने तथा बच्चों, किशोर-किशोरियों और महिलाओं के लिए कुपोषण मुक्त स्वस्थ समाज के निर्माण का शपथ लेकर हस्ताक्षर पट्टिका पर हस्ताक्षर किया गया। 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक संचालित पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य सामाजिक, व्यवहार परिवर्तन संचार और सामुदायिक भागीदारी रणनीतियों के माध्यम से पोषण के स्तर में सुधार लाना है। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से सभी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों को बच्चों के जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिवस पर ध्यान, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी माड्यूल का प्रचार-प्रसार, समर कार्यक्रम से समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापे के समाधान के लिए स्वस्थ जीवन शैली आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियों, दूध, फल, अंडा आदि शामिल करने हेतु प्रेरित भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।