अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आया बालक , मौत
चाईबासा में एक अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से 12 वर्षीय तूराम लेयांगी की मौत हो गई। वह तोर सिंदरी गांव मेला देखने गया था और घर लौटते समय हादसे का शिकार हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

चाईबासा। अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांडरासाली के बड़ा पताहातु गांव निवासी बोंज लेयांगी के बेटे 12 वर्षीय तूराम लेयांगी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार के रात में मृतक तोर सिंदरी गांव मेला देखने के लिए गया था। मेला देखकर देर रात घर वापस आ रहा था की एक अज्ञात ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई ।बुधवार को सुबह पांडरासाली ओपी पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई। परिजनों ने बताया कि तुराम लेयांगी तोर सिंदरी गांव मेला देखने के लिए गया था । घर आने के दौरान एक ट्रैक्टर धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।