Baha Porom Festival Celebrated with Enthusiasm in Chakradharpur आदिवासी मित्रमंडल में मनाया गया बाहा पारोब, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsBaha Porom Festival Celebrated with Enthusiasm in Chakradharpur

आदिवासी मित्रमंडल में मनाया गया बाहा पारोब

चक्रधरपुर में आदिवासी मित्र मंडल द्वारा धूमधाम से बाहा पोरोम मनाया गया। इस अवसर पर पुजारी और ग्रामीणों ने साल पेड़ की डाली, आम फूल और फलाश फूल की पूजा की। लोग मादल की थाप पर नृत्य करते रहे। यह पर्व हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 22 March 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
आदिवासी मित्रमंडल में मनाया गया बाहा पारोब

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर आदिवासी मित्र मंडल में धूमधाम के साथ बाहा पोरोम मनाया गया। इस अवसर पर पुजारी बहादुर सुरीन, माजनू बोदरा, सुखु बोदरा द्वारा साल पेड़ की डाली, आम फूल, फलाश फूल आदि की पूजा की। इस अवसर पर लोगों ने मादल की थाप पर जमकर थिरकते रहे। बतातें चलें कि बाहा पारोब मनाने के बाद ही नया फल का उपयोग ग्रामीणों द्वारा किया जाता हैं। प्रत्येक वर्ष आदिवासी समाज द्वारा बाहा बोरोप मनाया जाता हैं। मौके पर कमेटी के सिद्धार्थ जामुदा, कशमीर कांडेयांग, मानजु हेसा, सत्यजीत हेम्ब्रम, सरस्वती हेसा, अंजीता लागुरी, सागेन हेम्ब्रम, जयश्री पूर्ति, रवीन्द्र नाथ गिलुवा, सुखराज सुरीन, बिजय सामाड, अमरनाथ सोय, देवानंद मुर्मू, मनीष बांदिया आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।