पेंशनर एसोसिएशन का महाजूटान दिल्ली में 18 अप्रैल को
चक्रधरपुर में दक्षिण पूर्व रेलवे पेंशनर एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के आठवें वेतनमान में पुराने पेंशनरों को शामिल नहीं किए जाने का विरोध किया। आल इंडिया पेंशनर एसोसिएशन के आह्वान पर डीआरएम के माध्यम से...

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल पेंशनर एसोिएशन ने केंद्र सरकार के आठवें वेतनमान में पुराने पेंशनरों को शामिल नहीं किए जाने की घोषणा का विरोध किया है। इस सबंध में तीन चार दिन पहले आल इंडिया पेंशनर एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे देश भर के रेल मंडलों के डीआरएमों के माध्यम से देश के प्रधान मंत्री और वित मंत्री को ज्ञापन सौंपकर इसका विरोध जताया गया है। इसी क्रम में चक्रधरपुर मंडल पेंशनर एसोसिएशन ने भी चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम के माध्यम से प्रधान मंत्री और वित मंत्री को ज्ञापन सौंपकर इसका विरोध जताया है। शुक्रवार को चक्रधरपुर मंडल मेंं पेंशनर एसोसिएशन की एक बैठक मंडल के एसीएसटी कर्मचारी यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध करने के लिए आगामी 18 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित होने वाले आलइंडिया पेंशनर एसोसिएशन के आह्वान पर पेंशनरों का महाजूटान कार्यक्रम मेंं भाग लेने और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। चक्रधरपुर मंडल पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार पंडा के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में सचिव समीरन मुखर्जी , मुख्य संयोजक एन आर माझी सहित टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा इत्यादि के बड़ी संख्या में पेंशनर शामिल हुए। बतातें चले की कें द्र सरकार के द्वारा घोषणा किए गए आठवें वेतनमान में आठवें वेतनमान के लागू होने (संभावित 1.1. 2026) के बाद सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को इसका लाभ प्राप्त होने का शर्त शामिल किया जिसका पेंशनर एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है। एसोसिएशन की मांग है कि सभी पेंशनरों को इसका लाभ मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।