Delay in Returning Body of Ahlaad Nandan Mahato from Iran Causes Grief in Manoharpur Village ग्रामीणों बोले, जल्द लाया जाए अहलाद नंदन का शव , Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsDelay in Returning Body of Ahlaad Nandan Mahato from Iran Causes Grief in Manoharpur Village

ग्रामीणों बोले, जल्द लाया जाए अहलाद नंदन का शव

मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गांव के अहलाद नंदन महतो के इरान मे एक हादसे में हुई मृत्यु के बाद 18 दिन बीत जाने के बावजूद शव अबतक गांव नहीं पहुँचने से न स

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 14 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों बोले, जल्द लाया जाए अहलाद नंदन का शव

मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गांव के अहलाद नंदन महतो के इरान मे एक हादसे में हुई मृत्यु के बाद 18 दिन बीत जाने के बावजूद शव अबतक गांव नहीं पहुंचने से न सिर्फ परिजन बल्कि गांव के लोग भी इंतजार कर रहे हैं। अहलाद नंदन के पैतृक गांव तरतरा में मातम पसरा हुआ है। लोगों का कहना है की केंद्र सरकार व विदेश मंत्रालय को इस पर गंभीरता से लेते हुए शव भारत लाने को लेकर जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। 18 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक विदेश मंत्रालय द्वारा बेहतर पहल नहीं दिख रही है। इससे परिजन के साथ आसपास के ग्रामीण भी चिंतित हैं। इधर ग्रामीण मुंडा हिमांशु महतो ने कहा कि पिछले 18 दिनों से गांव मातम पसरा हुआ है। गांव के लड़के का शव नहीं आना चिंता का विषय है। पूरे गांव के लोग उसके शव के आने का इंतजार में हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार से मामले में पहल करते हुए शव जल्द से जल्द गांव लाने की अपील करते हैं।

उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा चूका है: सीओ

मनोहरपुर के अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा की अहलाद नंदन की मृत्यु की सूचना मिलने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन अहलाद के परिजनों से मिल कर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया की घटना को लेकर व शव जल्द भारत लाने संबंधित उच्च अधिकारियों को जानकारी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।