सोनुवा में मां मंगला पूजा का आयोजन
सोनेवा और उसके आसपास के गांवों में मंगलवार को मां मंगला की पूजा धूमधाम से मनाई गई। संजय नदी से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें भक्तों की बड़ी संख्या शामिल हुई। पूजा स्थल पर मां मंगला की पूजा अर्चना कर...

सोनुवा।सोनुवा व उसके आसपास कई गांवो में मंगलवार को बड़े धूमधाम से मां मंगला की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान संजय नदी से ढोल-नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए। पूजा स्थल पर कलश स्थापना कर मां मंगला की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की गई। पूजा में सैकड़ों की संख्या में मुर्गे व बकरे की बली चढ़ाई गई। सोनुवा के चांदनी चौक स्थित हरिजन बस्ती के अलावा निश्चितपुर हरिजन बस्ती, बालजोडी, भालूरूंगी, सोनुवा उड़िया बस्ती स्थित माता मंगला के मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। क्षेत्र के आस-पास विभिन्न जगहों से महिला- पुरुष श्रद्धालु पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।