Inauguration of Two-Day Sports Meet at PM Shri Kendriya Vidyalaya Chakradharpur पीएम श्री केवी चक्रधरपुर में दो दिवसीय संभागीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsInauguration of Two-Day Sports Meet at PM Shri Kendriya Vidyalaya Chakradharpur

पीएम श्री केवी चक्रधरपुर में दो दिवसीय संभागीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

चक्रधरपुर में शनिवार को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि शंकर कुट्टी ने कहा कि खेल तनाव को कम करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 26 April 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
पीएम श्री केवी चक्रधरपुर में दो दिवसीय संभागीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

चक्रधरपुर।शनिवार को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में आयोजित हो रहे केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग का दो दिवसीय संभागीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शंकर कुट्टी सीनियर डीएससी आरपीएफ चक्रधरपुर मंडल व विशिष्ट अतिथि अमरेन्द्र नाथ मिश्रा डीपीओ द.पू रेलवे चक्रधरपुर मंडल एवं अन्य आगंतुक अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तदोपरांत मेजबान विद्यालय पीएम श्री केवी सीकेपी के बच्चों ने समस्त अतिथियों को पौधा एवं बैज देकर हरित स्वागत किया साथ ही स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किए। इस स्पोर्ट्स मीट का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि शंकर कुट्टी के द्वारा खेल पताका आरोहण कर एवं मीट ओपेनिंग की घोषणा के साथ हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि श्री कुट्टी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल तनाव और अवसाद को कम कर सकता है साथ ही बच्चे की गति, चपलता, समन्वय, संतुलन और लचीलेपन की सीमा को बढ़ाता है। आगे उन्होंने कहा कि बच्चे खेल में अपना भविष्य बनाने की भी सोचें। वहीं मेजबान पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के प्राचार्य ने कहा कि यह बहुत गर्व और हर्ष का विषय है कि हमारे विद्यालय को शतरंज और वॉलीबॉल खेल का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने का अवसर मिला है। इस प्रतियोगिता में रांची संभाग के कुल 14 केन्द्रीय विद्यालय के अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 के बालक बालिकाएं भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में अतिथि स्वरुप डॉ नंदिनी, आरपीएफ एस आइ जीतेन्द्र मीणा, कार्यक्रम प्रभारी रेणु कुमारी,बसंत पुरती , चेस ऑफिशियल विशाल कुमार मिंज, विश्वजीत चटर्जी , राजेश कुमार एवं वॉलीबॉल ऑफीशियल आशीष कुमार आनंद व संगीता पारेया आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।