भारत आदिवासी पार्टी ने प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
भारत आदिवासी पार्टी ने गोइलकेरा के प्रखंड कार्यालय पर जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धरना दिया। सुशील बारला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा, जिसमें...

गोईलकेरा।भारत आदिवासी पार्टी ने जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को गोइलकेरा के प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया। पार्टी के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे सुशील बारला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर उपायुक्त को संबोधित ज्ञापन बीडीओ विवेक कुमार को सौंपा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने 10 सूत्री मांगों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर जन समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की। पार्टी द्वारा सारुगड़ा पंचायत के हिंडुंग गांव में विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थापना करने, बैंकों में 15 दिनों के अंदर सभी खाताधारकों का केवाईसी पूरा करने, कायदा पंचायत के पटनिया में कारो नदी पर वृहद लिफ्ट एरिगेशन से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने, भरडीहा चौक से सारुगड़ा तक सड़क निर्माण कराने, सभी वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित कर मौलिक सुविधाएं देने, प्रखंड अंतर्गत सभी गांवों में खराब पड़े जलमीनारों की मरम्मत कराने, गोइलकेरा से रेला तक सड़क निर्माण कराने आदि की मांग की गई है। कार्यक्रम में बलदेव जाते, मसीह प्रकाश लोमगा, बिरसा लुगुन, मानी सोय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।