सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज
मनोहरपुर के जराईकेला और छोटानागरा इलाकों में सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज हो गया है। बीएसएफ के हेलीकाप्टर ने सुरक्षा बलों को तिरिलपोसी से मनोहरपुर के हेलीपैड पर लाया। हाल के...

मनोहरपुर,संवाददाता। जिले के जराईकेला और छोटानागरा इलाकों में सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज हो गया है। अशांत सारंडा जंगल में शांति बहाल करने के लिए मंगलवार को बीएसएफ के हेलीकाप्टर सारंडा के तिरिलपोसी से दो बार मनोहरपुर के प्रखंड कार्यालय के पीछे अवस्थित हेलीपैड पर उतरा। इस दौरान सुरक्षा बल जवानों को लाया और तिरिलपोसी ले जाया गया। मौके पर मनोहरपुर डीएसपी जयदीप लकड़ा, पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, थाना प्रभारी अमित खाखा, एसआई मयंक प्रसाद और सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी और जवान मौजूद थे। हालांकि मौके पर किसी भी पदाधिकारी ने सुरक्षा कारणों की वजह से कुछ नहीं बताया। परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाल के दिनों में सारंडा के विभिन्न इलाकों में आईईडी की बरामदगी और आईईडी विस्फोट में सुरक्षा बलों को हुए नुकसान की वजह से हेलीकाप्टर के माध्यम से जवानों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया गया है। इधर, सूत्र बताते हैं कि सारंडा के इलाकों में भारी संख्या में नक्सलियों की गतिविधि बढ़ गई है। इसे देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बल भी हजारों की तादाद में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं। इस शह मात के खेल ने सारंडा के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं आनेवाले दिनों में किसी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र के लोगों और प्रशासनिक हलकों की भी चिंताएं बढ़ गईं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।