KVS Chess and Volleyball Championship Concludes Successfully in Chakradharpur सर्वाधिक मेडल जीतकर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर ने जीता केवीएस रीजनल चेस चैंपियनशिप का खिताब, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsKVS Chess and Volleyball Championship Concludes Successfully in Chakradharpur

सर्वाधिक मेडल जीतकर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर ने जीता केवीएस रीजनल चेस चैंपियनशिप का खिताब

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में केवीएस संभाग स्तरीय शतरंज और वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। चेस में पीएमश्री केवी चक्रधरपुर ने ऑवरआल चैंपियन का खिताब जीता। कुल 14 केन्द्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 27 April 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
सर्वाधिक मेडल जीतकर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर ने जीता केवीएस रीजनल चेस चैंपियनशिप का खिताब

चक्रधरपुर।पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में दो दिवसीय केवीएस संभाग स्तरीय शतरंज और वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन का सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें चेस में सर्वाधिक मेडल जीतकर मेजबान पीएमश्री केवी चक्रधरपुर केवीएस रांची संभाग का ऑवरआल चैंपियन का खिताब जीता । वहीं ऑवरऑल रनरअप का खिताब केवी साहिबगंज एवं सेकंड रनरअप केवी टाटानगर ने जीता। गौरतलब हो कि इस प्रतियोगिता में कुल 14 केन्द्रीय विद्यालयों के 104 बच्चे भाग लिए थे। मौके पर मेजबान पीएम श्री केवी सीकेपी के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा ने कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि यह प्रेम और सद्भावना की भावना को भी जागृत करता है। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक नीलमणी प्रधान ने किया। ये बच्चे बने विजेता

अंडर 14 शतरंज बालक वर्ग में केवी साहिबगंज के अंश भारद्वाज प्रथम, अश्विन राज केवी साहिबगंज द्वितीय एवं युनिवर्स नक्षत्र केवी लोहरदगा तृतीय,अंडर 17 शतरंज बालक वर्ग :: अन्वेष महंता केवि चक्रधरपुर प्रथम, सत्यम ज्योति केवी कोडरमा द्वितीय, प्रदुम्न चक्रवर्ती केवी टाटानगर तृतीय, अंडर 19 शतरंज बालक वर्ग कनिष्क कसेरा केवि टाटानगर प्रथम, कितांत कुमार केवि साहिबगंज, राकेश रोशन केवी मधुपुर तृतीय,अंडर 14 शतरंज बालिका वर्ग आकृति मिश्रा केवी चक्रधरपुर प्रथम, मनीदीपा विश्वास केवी चक्रधरपुर द्वितीय, निविया घोष केवी चक्रधरपुर तृतीय, अंडर 17 शतरंज बालिका वर्ग कनिष्का मुखी केवी चक्रधरपुर प्रथम, के जेसी ग्रेस केवी चक्रधरपुर द्वितीय, भावना शर्मा केवी चक्रधरपुर तृतीय, बॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 17 बालिका वर्ग का ट्रायल हुआ एवं अंडर 19 बालिका वर्ग में कुल 2 विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया जिसमें से केन्द्रीय विद्यालय लातेहार की टीम विजेता घोषित हुई । प्रतियोगिता को सफल बनाने में मेजबान विद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा, पापिया बनर्जी, क्रीड़ा शिक्षिका प्रदीप्ती नसकर,रानो मरांडी,एके पाठक,बीएन तिवारी,विजय नायक,के अहमद खान, मंजर आलम, चेस आर्बिटर विशाल कुमार मिंज ,चेस चयनकर्ता बसंत पूर्ति, बॉलीबॉल चयनकर्ता रेणु कुमारी, बॉलीबॉल अधिकारी आशीष कुमार व विद्यालय के समस्त शिक्षकों का अहम योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।