केरा और पुरानी बस्ती में निकल यात्रा घाट, लोगों ने की पूजा अर्चना
चकधरपुर के केरा और पुरानी बस्ती में गुरुवार रात को हर्षोल्लास के साथ घट निकला। लगभग 300 साल पुरानी इस परंपरा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। माँ भगवती की यात्रा ने आस्था और संस्कृति का संगम...

चकधरपुर के केरा और पुरानी बस्ती में गुरुवार के देर रात्रि हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ घट निकला। केरा माँ भगवती मंदिर में लगभग 300 साल पुरानी इस ऐतिहासिक परंपरा को देखने और उसमें भाग लेने के लिए हजारों श्रद्धालु जुटे। हर वर्ष की तरह इस बार भी माँ भगवती की यात्रा ने आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। आयोजन में शामिल लोगों ने पूरे अनुशासन और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन की समुचित व्यवस्था ने भी श्रद्धालुओं को विशेष संतोष प्रदान किया। केरा राजपरिवार ने इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं, व्यवस्थापकगण, और सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।