बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए शिक्षकों ने लगवाया ई-रिक्शा
Prayagraj News - प्रयागराज के जसरा स्थित प्राथमिक विद्यालय बघोलवा बस्ती के बच्चों को खेरहटखुर्द सरकारी स्कूल भेजने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। प्रधानाध्यापक एसपी सिंह और अनिल प्रकाश ने मिलकर ई-रिक्शा सेवा शुरू...

प्रयागराज। जसरा स्थित प्राथमिक विद्यालय बघोलवा बस्ती से पांचवीं पास अधिकांश बच्चे कंपोजिट विद्यालय खेरहटखुर्द दूर होने और बीच में हाईवे पड़ने के कारण कुछ दिन बाद पढ़ाई छोड़ देते थे। इस समस्या के समाधान के लिए बघेलवा बस्ती के प्रधानाध्यापक एसपी सिंह ने कंपोजिट विद्यालय खेरहटखुर्द के प्रधानाध्यापक अनिल प्रकाश से बात की। दोनों प्रधानाध्यापकों ने ऐसे सभी बच्चों एवं अभिभावकों से सम्पर्क करके कहा कि आप लोग खेरहटखुर्द में सरकारी स्कूल में बच्चों को नियमित रूप से भेजिए। हम लोग पूरा सहयोग करेंगे। बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए दोनों प्रधानाध्यापकों ने अपनी खर्च पर एक ई-रिक्शा लगवा दिया है जो बच्चों को लेकर हाईवे के पार कंपोजिट स्कूल ले जाता है। शुक्रवार आठ बच्चे स्कूल गए हैं। कल से पांच बच्चे और जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।