गदरा के 5 मोतियाबिंद रोगियों का आनंद मार्ग ने कराया ऑपरेशन
जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ने पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गदरा के पांच लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया। यह ऑपरेशन नि:शुल्क था और इसकी जांच एक शिविर में की गई थी। अगला आंखों की जांच...

जमशेदपुर। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल ने पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गदरा के पांच लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन शुक्रवार को कराया। यह ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय के तामोलिया स्थित अस्पताल में नि:शुल्क किया गया। इन सभी की आंखों की जांच गुरुवार को गदरा स्थित आनंद मार्ग जागृति में पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आयोजित जांच शिविर में किया गया था। शिविर में कुल 25 लोगों ने जांच कराई थी। दूसरी ओर, 17 अप्रैल बृहस्पतिवार को आनंद मार्ग जागृति, गदरा शिव मंदिर के पास आंखों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 9 बजे से 1 बजे तक लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।