Two-Day Chhau Dance Festival Inaugurated in Jharkhand by MP Joba Majhi and MLA Jagat Majhi सोनुवा के भालूरूंगी में सांसद और विधायक ने किया छऊ नृत्य का उद्घाटन, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTwo-Day Chhau Dance Festival Inaugurated in Jharkhand by MP Joba Majhi and MLA Jagat Majhi

सोनुवा के भालूरूंगी में सांसद और विधायक ने किया छऊ नृत्य का उद्घाटन

सोनुवा में सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने भालुरुंगी गांव में मां मंगला पूजा के अवसर पर दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने छऊ नृत्य को झारखंड की संस्कृति और पहचान बताया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 10 April 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
सोनुवा के भालूरूंगी में सांसद और विधायक ने किया छऊ नृत्य का उद्घाटन

सोनुवा।सिंहभूम सांसद जोबा माझी व मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने बुधवार देर शाम सोनुवा प्रखंड भालुरुंगी गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भालुरुंगी गांव में मां मंगला पूजा के अवसर पर दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा छऊ नृत्य क्षेत्र के कला-संस्कृति ही नहीं पूरे झारखंड की पहचान है। छऊ नृत्य ही हमारी संस्कृति व परम्परा की पहचान बताती है। इस तरह के आयोजन से मनोरंजन के साथ आपसी एकजुटता बढ़ती है। इस दौरान उन्होंने मां मंगला से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। विधायक जगत माझी ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति व परम्परा को बचाये रखती है। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी। मौके पर फुलचांद जामुदा, सागर महतो, सुन्दरलाल महतो, हेमचांद महतो, योगेश दास, रोहित प्रधान, रामप्रेश महतो समेत काफी संख्या आयोजन समिति के सदस्य, झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।