पंचायत में मिली सजा से सदमें में आकर युवक ने कर ली आत्महत्या
पंचायत में मिली सजा से सदमें में आकर युवक ने कर ली आत्महत्यापंचायत में मिली सजा से सदमें में आकर युवक ने कर ली आत्महत्यापंचायत में मिली सजा से सदमें म

चतरा। हंटरगंज प्रखंड के वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के एक युवक 25 वर्षीय नरेश गंझू ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त करली। घटना सोमवार की देर रात की है। युवक वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के भौराही गांव निवासी कैलाश गंझू का पुत्र था। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि छह अप्रैल को नरेश गंझू के विरुद्ध गांव में पंचायती बैठी थी। यह पंचायत नरेश के द्वारा पहली पत्नी के रहते हुए गुपचुप तरीके से दूसरी शादी करने को लेकर बुलाई गई थी। पंचायती में नरेश के ससुराल बकैन गांव से लोग आये थे। बताया गया कि पंचायत में नरेश के द्वारा दूसरी शादी करने पर उसे लाठी डंडे से पिटाई कर दी गयी। भरी पंचायत में पिटाई के कारण नरेश सदमें में आ गया और शाम को अपने घर में ही किटनाशक खा लिया, इलाज के लिये उसे हजारीबाग ले जाया गया जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी। इस मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा थाना में आवेदन देने की तैयारी की जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।