Grand Flag Hoisting Ceremony Marks Start of Devi Mandap Pran Pratishtha and Shatachandi Mahayagna Festival in Dhunna Village धुन्ना देवी मंडप में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsGrand Flag Hoisting Ceremony Marks Start of Devi Mandap Pran Pratishtha and Shatachandi Mahayagna Festival in Dhunna Village

धुन्ना देवी मंडप में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण

धुन्ना देवी मंडप में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण धुन्ना देवी मंडप में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण धुन्ना देवी मंडप में प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 29 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
धुन्ना देवी मंडप में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। धुन्ना गांव के धुन्ना मंडप प्रागण में मंगलवार को भव्य ध्वजारोहन के साथ देवी मंडप प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मौके पर सच्चिदानंद प्रसाद, अभय प्रधान हाई कोर्ट के अधिवक्ता पंकज कुमार सिन्हा समेत अन्य यजमान के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर यज्ञाचार्य ने कहा कि ध्वजारोपन यह परंपरा धार्मिक और संस्कृति से जुड़ी हुई है । यह धार्मिक परंपरा आस्था श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है । इससे यज्ञ स्थल की रक्षा होती है और वहां सभी देवताओं का वास होता है। इससे वातावरण शुद्ध होता है । सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और श्रद्धालुओं के परिवार में सुख समृद्धि आती है । मालूम हो कि 1 मई को महायज्ञ का शुभारंभ के साथ 9 मई दिन शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा,ब्राह्मण भोज,भंडारे एवं रात्री जागरण के आयोजन के साथ समापन होगा। धुन्ना ग्रामवासियों नें पुरे प्रखंड सहित आस पास के तमाम भक्तजनो को इस कार्यक्रम मे शामिल होने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।