गिद्धौर रामनवमी महासमिति का गठन,धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय
गिद्धौर में रामनवमी पूजा को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता काशीराम दांगी ने की। प्रेम नाथ दांगी को महासमिति का अध्यक्ष चुना गया। कमेटी में अन्य पदाधिकारी भी शामिल किए गए। झांकी...

गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर रविवार की देर शाम ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी काशीराम दांगी जबकि संचालन परमेश्वर दांगी ने किया। बैठक में रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष के रूप में प्रेम नाथ दांगी उर्फ परनाथ दांगी को बनाया गया। वही अध्यक्ष के निर्देशानुसार कमेटी का विस्तार भी कर दिया गया। कमेटी में महासमिति के सचिव भाजपा महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार दांगी, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण दांगी, मंच संचालक मंडल अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार, उपाध्यक्ष निरंजन दांगी, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, सहकोषध्यक्ष राजेश कुमार, निर्देशक बंशी दांगी, युवा व्यवसायी आशीष कुमार को बनाया गया। जबकि झांकी प्रस्तुति को लेकर लॉटरी के माध्यम से क्रमवार निर्धारण भी किया गया। निर्धारित क्रमवार के अनुसार क्रमांक नंबर 01. बिचली मोहल्ला, 02. युवा चिंतन क्लब बरटा, 03. हेट मोहल्ला, 04.ठाकुरबाड़ी मोहल्ला व 05. उपर मोहल्ला के अखाड़ा के द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी। सभी झांकी व अखाड़े को जुलूस के साथ 4:30 बजे तक रामनवमी मेला स्थल पहुंचने का भी समय निर्धारण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।