डीपीएस स्कूल में रामायण प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित
डीपीएस स्कूल में रामायण प्रतियोगिता परीक्षा आयोजितडीपीएस स्कूल में रामायण प्रतियोगिता परीक्षा आयोजितडीपीएस स्कूल में रामायण प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित

चतरा, प्रतिनिधि। तपेज स्थित डीपीएस स्कूल में विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामायण प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुधीर कुमार और बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित पांडे ने किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच रामायण के ज्ञान को बढ़ावा देना और उन्हें संस्कारों में पिरोना था। बच्चों को रामायण के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। यह परीक्षा डेढ़ घंटे तक चली। इस दौरान जिला मंत्री ने कहा कि रामायण हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके ज्ञान से बच्चों में नैतिकता और संस्कारों का विकास होता है।
इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों को हमारे महान ग्रंथों के प्रति जागरूक करती है। वहीं अंकित पांडे ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रामायण हमारे जीवन के लिए एक मार्गदर्शक है और इसके ज्ञान से बच्चों में नैतिकता और संस्कारों का विकास होता है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में डीपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों ने अपना सहयोग सराहनीय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।