Tragic Death of 28-Year-Old in Simaria Due to Reckless Coal Vehicle Collision कोल वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTragic Death of 28-Year-Old in Simaria Due to Reckless Coal Vehicle Collision

कोल वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

सिमरिया थाना क्षेत्र में खपिया पगार गांव के 28 वर्षीय सुनिल राम की मौत कोल वाहन की चपेट में आने से हो गई। वह अपने चचेरे भाई की शादी के दौरान डीजल लेने निकला था। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 21 April 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
कोल वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया थाना क्षेत्र के बाबा पेट्रोल पंप के समीप‌ इसी थाना क्षेत्र के खपिया पगार गांव निवासी 28 वर्षीय सुनिल राम की मौत शनिवार की देर शाम लगभग 10 बजे आस-पास कोल वाहन की चपेट में आने से हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया की घर में सुनिल के चचेरे भाई की शादी थी। वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। ईसी दौरान वह डीजल लेने के लिए घर से निकला और बाबा पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार कोल वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। सिमरिया पुलिस को सुचना मिलते ही शव को कब्जे में कर अंत: परिक्षण के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की सुचना परिजन एवं ग्रामीणों को मिलने के सिमरिया टंडवा रोड के बाबा पेट्रोल पम्प के पास सड़क को जाम कर दिया गया। जिससे कोल वाहन का परिचालन ठप हो गया। गाड़ियों की लम्बी लाईन लग गयी। लोग कोल वाहनों पर उचित कार्यवाही की मांग कर रहे थे। मौके पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी, मामले को गम्भीरता को देखते हुए जाम स्थल पर पहूंचे और किसी तरह से ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। परंतु ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने कोल ट्रांसपोर्टर से संपर्क कर मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया। मुआवजे की आश्वासन के बाद जाम दिन के 10 बजे हटा। मौके पर झामुमो नेता मनोज चंद्रा, जिप सदस्य देवनंदन साहू, पंचायत समिति सदस्य परमेशवर यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे। मौके पर मनोज चंद्रा ने कहा की कोल परिचालन से लगातार सडक दुर्घटना में स्थानीय लोगों की मौत हो रही है। इस मार्ग से कोल परिचालन होगी तो जल्द ही स्थायी मुआवजा निति बननी चाहिए। ताकि दुर्घटना के बाद परिजनों को त्वरित सहायता मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।