ग्रामीणों ने डीसी से किया योजना का जांच करने की मांग
ग्रामीणों ने डीसी से किया योजना का जांच करने की मांग ग्रामीणों ने डीसी से किया योजना का जांच करने की मांग ग्रामीणों ने डीसी से किया योजना का जांच करने

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गिद्धौर प्रखंड के बारियातू पंचायत में बिना काम का योजना में डिमांड रोके जाने के संबंध में ग्रामीणों ने उपायुक्त को पत्र प्रेषित किया है। डीसी को दिए गए पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि गंगापुर में कदरुन निशा के जमीन पर डोभा का निर्माण किया गया था। जिसका आईडी नंबर 7080902638161 है। इसी डोभा को दिखाकर 1,80,000 रुपए की अवैध निकासी किया गया है। इसमें रोजगार सेवक निर्मल दांगी द्वारा अवैध पैसा लेकर गलत डिमांड किया गया है। इसके अलावा उन्होंने श्रमिक का 6 दिन के जगह 7 दिन का हाजिरी बनाकर गलत ढंग से पैसे की निकासी किया जा रहा है। बरियातू पंचायत में 50 लाख से भी ज्यादा निकासी का मामला होने के बावजूद रोजगार सेवक, मुखिया, बीपीओ, और बीडीओ का इसमें संलिप्तता है। ग्रामीणों ने डीसी से इस मामले में जांच कराने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि डीडीसी और आयुक्त को भी प्रेषित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।