108 Feet Hanuman Statue to be Installed in Deoghar Groundbreaking Ceremony on Hanuman Jayanti देवघर के तिऊरनगर बनेगी 108 फीट की हनुमान प्रतिमा, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh News108 Feet Hanuman Statue to be Installed in Deoghar Groundbreaking Ceremony on Hanuman Jayanti

देवघर के तिऊरनगर बनेगी 108 फीट की हनुमान प्रतिमा

देवघर के त्रिकूट पहाड़ पर 108 फीट की हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसका भूमि पूजन चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती पर होगा, जिसमें झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और आरएसएस के दत्तात्रेय...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 12 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
देवघर के तिऊरनगर बनेगी 108 फीट की हनुमान प्रतिमा

देवघर कार्यालय संवाददाता देवघर के त्रिकूट पहाड़, तिऊरनगर के पास 108 फीट की हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी। इसके लिए चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के अवसर पर शिनवार को श्री मंगलधाम का भूमि पूजन होगा, वहीं प्रतिमा का निर्माण होना है। भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले शामिल होंगे। कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाली संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम, निखिल नंदा और सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया भी शामिल होंगे। यह जानकारी सेवा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया ने दी है। उन्होंने बताया कि भूमि पूजन समारोह का सफल बनाने के लिए शहर के प्रबुद्ध लोगों की बैठक सेवा फाउंडेशन के कविलासपुर आश्रम में की गई थी, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि सुचारू रूप से कार्यक्रम संपन्न हो सके। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संघ परिवार सहित भाजपा के बड़े नेता व अधिकारियों का जुटान भी शुक्रवार से ही होने लगा है। उसमें भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी शामिल हैं।

देश चारों कोने में हनुमानजी की प्रतिमा बनाने का संकल्प : हनुमान कथावाचक प्रदीप भैया ने बताया कि निखिल नंदा द्वारा देश के चारों कोने में 108 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा बनाने का संकल्प लिया गया है, जिसमें गुजरात के मोरनी, हिमाचल के जांखू जी में प्रतिमा बनवाई गई है। रामेश्वरम में प्रतिमा बन रही है और उत्तर दिशा में देवघर में भी निकट भविष्य में हनुमानजी की विशाल प्रतिमा बनेगी। इसके अलावा संस्था की ओर से आध्यात्म साधना अनुसंधान केंद्र, विद्यालय, अतिथि गृह, गौशाला, चिकित्सालय आदि के निर्माण की भी योजना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।