सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, पत्नी ने लगाया जानबूझकर कुचलने का आरोप
देवघर में एम्स के इलाज के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति विनोद यादव की मौत हो गई। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि बाइक चालक ने जानबूझकर उन्हें टक्कर मारी और घायल होने के बाद फिर से बाइक चढ़ा दी। परिजनों ने आरोपी...

देवघर, प्रतिनिधि। देवीपुर एम्स में बुधवार अहले सुबह इलाज के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई । इसके बाद परिजनों ने देवीपुर थाना प्रभारी को बयान देकर बइक चालक व सवार पर जानबूझकर बाइक से धक्का मारने का आरोप लगायी है। यह आरोप मृतक की पत्नी द्वारा लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती राज्य बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती थाना क्षेत्र निवासी 51 वर्षीय विनोद यादव की मौत बुधवार को एम्स देवीपुर में इलाज के दौरान हो गई। एम्स प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को जब्त कर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
विनोद यादव की पत्नी परमिला देवी ने बताया कि यह घटना 11 मई की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति उस दिन शाम पैदल ही किसी काम से गांव के पास जा रहे थे। उसी दौरान गांव के ही एक बाइक चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद भी वह नहीं रुका, बल्कि घायल पड़े विनोद यादव के ऊपर से बाइक फिर से चढ़ा दी। परमिला देवी ने दावा किया कि यह कोई साधारण हादसा नहीं था, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत किया गया कृत्य था। घटना के बाद दोनों युवक बाइक समेत मौके से फरार हो गए। घटना के बाद राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल पति को माया गंज अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बंगाल रेफर कर दिया। बंगाल में इलाज के दौरान परिजनों ने लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। अंततः संबंधियों की सलाह पर उन्हें देवघर के एम्स देवीपुर में भर्ती कराया गया। वहां पिछले कई दिनों से इलाज चल रहा था, लेकिन बुधवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले में अब परिजनों द्वारा बाइक चालक व सवार युवकों के खिलाफ देवीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी ने बयान की कॉपी को संबंधीत थाना को अग्रसारित कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।