देवघर : बाघमारा आईएसबीटी शिफ्ट हुआ प्राइवेट बस स्टैंड
बाघमारा आइएसबीटी से बसों का परिचालन गुरुवार से शुरू हो गया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। हालांकि, देवघर जिला बस ऑनर एसोसिएशन ने चक्का जाम कर दिया है, जिससे 200 यात्री...
देवघर कार्यालय संवाददाता बाघमारा अवस्थित आइएसबीटी से बसों का परिचालन गुरुवार से शुरु हो गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने जानकारी दी है कि गुरुवार से बाघमारा आइएसबीटी से बसों का परिचालन सुचारू रूप से शुरु हो गया है। बस स्टैंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी जा रही है।आइएसबीटी से बसों के संचालन से यात्रियों में उत्साह देखने को मिला रहा है। वहीं दूसरी ओर बुधवार की घोषणा के मुताबिक देवघर जिला बस ऑनर एसोसिएशन की ओर से चक्का जाम कर दिया गया है। करीबन 200 यात्री बसों का परिचालन बाधित हो गया है। इससे लगभग 20 से 25 हजार यात्रियों पर प्रभाव पड़ सकता है। एसोसिएशन की ओर से स्टैंड शिफ्टिंग के विरोध में झारखंड हाई कोर्ट में दायर पीआईएल पर निर्णय आने तक हड़ताल पर रहने की घोषणा की है। वहीं प्रशासन की ओर से पालिका बाजार अवस्थित पुराने बस स्टैंड के सभी द्वारों पर बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है।
20 एकड़ जमीन पर 42 करोड़ से निर्माण
बताते चलें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 15 नवंबर 2022 को बाघमारा आइएसबीटी का उद्घाटन किया था। झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (जुडको) द्वारा 20 एकड़ जमीन पर तकरीबन 42 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण किया गया है। आने वाले 20 साल की आबादी को ध्यान में रखकर आइएसबीटी का निर्माण कराया गया है, ताकि स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक एवं श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी सहित शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। जुडको अधिकारियों के अनुसार बस टर्मिनल में एक साथ 109 बसों के ठहराव की क्षमता है। यात्रियों की सुरक्षा के साथ सुविधाओं का विशेष रूप से ख्याल रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।