CPR Training Program Organized at Takshshila Vidyapeeth with American Heart Association तक्षशिला विद्यापीठ में सीपीआर कार्यक्रम आयोजित, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCPR Training Program Organized at Takshshila Vidyapeeth with American Heart Association

तक्षशिला विद्यापीठ में सीपीआर कार्यक्रम आयोजित

देवघर,प्रतिनिधि। तक्षशिला विद्यापीठ के डॉ.केएन झा ऑडिटोरियम में शनिवार को डॉ.मनोज सरकार (प्रोजेक्ट लीड एडिशनल प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन)की अगुवा

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 3 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
तक्षशिला विद्यापीठ में सीपीआर कार्यक्रम आयोजित

देवघर। तक्षशिला विद्यापीठ के डॉ.केएन झा ऑडिटोरियम में शनिवार को डॉ.मनोज सरकार (प्रोजेक्ट लीड एडिशनल प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन)की अगुवाई में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के सहयोग से एम्स के डॉक्टरों की टीम द्वारा सीपीआर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी विद्यालय के प्राचार्य डॉ.केडी विश्वास ने प्रात: कालीन प्रार्थना सभा में दी। प्राचार्य ने छात्रों एवं शिक्षकों को यह भी बताया कि कोरोला काल के उपरांत हार्ट की समस्याएं आए दिन हमारे सामने आ रही है। इस समस्या के लिए प्राथमिक उपचार की जानकारी अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रारंभ में छात्रों से पूर्व ज्ञान की जानकारी एक प्रपत्र के माध्यम से ली गयी। अंत में छात्रों की जानकारी का जायजा प्रपत्र के माध्यम से लिया गया। मौके पर विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक अशोकानंद झा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय में समय-समय पर आवश्यक है। इस अवसर पर तक्षशिला परिवार के सदस्यों के साथ-साथ हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, डॉ.मनोज सरकार (प्रोजेक्ट लीड एडिशनल प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन),अंजली कुमारी शाह प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, एकता भगत नर्सिंग ऑफिसर, प्रेरणा रावत नर्सिंग ऑफिसर सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।