नगर निगम : एकरारनामा नहीं करने वाले संवेदकों को निगम ने भेजा नोटिस
देवघर नगर निगम के आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में अभियंता शाखा की विशेष बैठक हुई। बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत 16 तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा की गई, जिसमें से केवल 5 कार्य शुरू...

देवघर,प्रतिनिधि। नगर निगम के सभागार में मंगलवार को नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में अभियंता शाखा से संबंधित विशेष बैठक अभियंताओं के साथ की गई। बैठक में नगर आयुक्त सह प्रशासक देवघर नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा अभियंत्रण शाखा के सहायह अभियंता एवं सभी कनीय अभियंताओं के साथ की गयी। इस संबंध में नगर आयुक्त सह प्रशासक ने कहा कि समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि 15वें वित्त आयोग मद से चयनित कुल 16 तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य में से सिर्फ 5 कार्य का एकरारनामा संवेदक द्वारा किया गया तथा कार्य प्रारंभ किया गया है, जो काफी निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि बैठक में यह निर्देश दिया गया है कि वैसे संवेदक जो अभी तक एकरारनामा नहीं किए हैं, वे तीन दिनों के अंदर एकरारनामा करना सुनिश्चित करें अन्यथा अग्रधन राशि को जब्त करते हुए आवंटित कार्य को रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में संबंधित संवेदकों को नोटिस निर्गत किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।