Fatal Accident on Giridih-Jamtara Highway Young Man Killed by Unknown Vehicle सड़क दुर्घटना में नारायणपुर के युवक की मौत, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFatal Accident on Giridih-Jamtara Highway Young Man Killed by Unknown Vehicle

सड़क दुर्घटना में नारायणपुर के युवक की मौत

मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव में एक युवक सुरेश तुरी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह शादी में शामिल होने जा रहा था। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 11 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में नारायणपुर के युवक की मौत

मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव के तिरछी मोड़ समीप शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पीठुवाडीह निवासी 27 वर्षीय सुरेश तुरी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अकेले बाइक में सवार होकर जा रहा था। इसी क्रम में कुशमाहा गांव के समीप तिरछी मोड़ के समीप सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया।

जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही मारगोमुंडा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। जहां परिजनों के आने के पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। बताते चलें कि गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग में कुशमाहा मोड़ और कुशमाहा मोड़ से बुधुडीह के पहले तिरछी मोड़ दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र बन गया है। इस जगह पर अक्सर छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटना होते रहती है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस जगह पर होने वाली सड़क दुर्घटना के कारणों की बिंदुवार जांच कर सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के कारगर कदम उठाने की मांग सरकार से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।