पहलगाम घटना : डर के कारण कई लोग यात्रा से हट रहे हैं पीछे
पहलागाम में हाल ही में हुई आतंकवादी घटना के बाद यात्रियों में डर का माहौल है। श्रद्धालु और सैलानी यात्रा की योजनाएं रद्द कर रहे हैं। जसीडीह से जम्मू-कश्मीर जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन में वेटिंग...

जसीडीह,प्रतिनिधि। पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के बाद यात्रियों और पर्यटकों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है। खासकर यात्रा की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं एवं सैलानियों में चिंता बढ़ गई है। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हिंसक घटना के कारण यात्री पहले से तय यात्रा की योजनाएं रद्द कर रहे हैं। देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथधाम से अमरनाथ व जम्मू कश्मीर जाने वाले यात्रियों का प्रमुख रूट जसीडीह से जम्मू-कश्मीर है। फिलहाल जसीडीह रूट से होकर जाने वाली ट्रेन में वेटिंग लंबी है। रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार जसीडीह से जम्मू जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन में पूरे महीने तक वेटिंग चल रही है। इसमें स्लीपर और एसी दोनों ही श्रेणियों में सीटें उपलब्ध नहीं हैं। यात्रियों का कहना है कि डर के कारण कई लोग यात्रा से पीछे हट रहे हैं। हालांकि रेल सूत्रों का कहना है कि फिलहाल ट्रेन संचालन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। ट्रेनों का आवागमन सामान्य रूप से हो रहा है और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।