Inauguration of Science Building at AS College Deoghar by Vice Chancellor Prof Bimal Prasad Singh एएस कॉलेज में कुलपति ने विज्ञान भवन का किया उद्घाटन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsInauguration of Science Building at AS College Deoghar by Vice Chancellor Prof Bimal Prasad Singh

एएस कॉलेज में कुलपति ने विज्ञान भवन का किया उद्घाटन

देवघर के एएस कॉलेज में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ. बिमल प्रसाद सिंह ने विज्ञान भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार और अन्य विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 23 April 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
एएस कॉलेज में कुलपति ने विज्ञान भवन का किया उद्घाटन

देवघर,प्रतिनिधि। एएस कॉलेज देवघर के विज्ञान संकाय परिसर में मंगलवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति प्रो.डॉ. बिमल प्रसाद सिंह द्वारा विज्ञान भवन का उद्घाटन किया गया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार भी मौजूद थे। मौके पर प्राचार्य डॉ. त्रिपुरारी प्रसाद सिंह द्वारा कुलपति को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। वहीं कॉलेज के विद्यार्थियों ने संथाली नृत्य कॉलेज में उनका अभिनंदन किया। एनसीसी के कैडेटों द्वारा उन्हें सलामी दी गई। उसके बाद उन्होंने विज्ञान भवन का विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया और पौधरोपण भी किया। इस दौरान कुलपति और कुलसचिव द्वारा विज्ञान भवन का निरीक्षण किया गया और मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का अश्वासन दिया। उसके बाद हॉल नंबर 01 में कुलपति, कुलसचिव व प्रभारी प्राचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। मौके पर कुलपति को प्रभारी प्राचार्य द्वारा बुके, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कुलसचिव को कॉलेज के बरसर डॉ. जानकी नंदन सिंह द्वारा बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा कुलपति को फूलों का बड़ा माला पहनाया गया। वहीं स्वागत गान संगीत विभाग के बच्चों द्वारा व गणेश वंदना की प्रस्तुति बीएड की छात्रा कुमारी भावना द्वारा की गई। मौके पर मुख्य अतिथि सह एसकेएमयू दुमका के कुलपति प्रो.डॉ. बिमल प्रसाद सिंह ने बताया कि कॉलेज में सभी विभाग अपना-अपना काम कर रही है और आप सभी मिलकर इसको आगे बढ़ाने का काम करें। इसमें जो भी मदद हमारे द्वारा होगा, हमारे पास आएं और हमें बताएं, मैं उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा। वहीं विशिष्ट अतिथि सह कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय हर पहलू पर ध्यान देते हुए अपना काम कर रही है और शिक्षकों की कमी को पूरा किया है। इसके लिए आवश्यकता आधारित शिक्षकों को बहाल कर शिक्षकों की कमी को पूरा कर लिया गया है। बीएड के विषय में उन्होंने बताया कि एनसीटीई के नियमानुसार शिक्षकों की बहाली के लिए इंटरव्यू ले लिया गया है और जल्द ही बीएड में शिक्षकों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा।

विज्ञान की पढ़ाई अब विज्ञान भवन में होगी: मौके पर प्रभारी प्राचार्य ने प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विज्ञान की पढ़ाई आज से विधिवत विज्ञान भवन में होगी। उन्होंने कॉलेज से संबंधित सभी बिंदुओं को अवगत कराया। बीएड के प्राध्यापक डॉ. अभय कुमार सिंह द्वारा अभिनंदन पत्र पढ़ा गया। मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। जिसमें शिव वंदना, तबला सह बांसुरी वादन पवन द्वारा व प्रिया कुमारी, माला कुमारी द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। शिव तांडव रामजीवन यादव द्वारा और नुक्कड़ नाटक रक्तदान महादान एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरविंद कुमार झा ने दिया और मंच संचालन डॉ. भारती प्रसाद ने किया। अंत में राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक एवं सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।