चोरी गए मोबाइल से 58,500 रुपए ट्रांसफर, दो हिरातस में
देवघर में मोबाइल चोरी के एक मामले ने साइबर अपराध को नया रूप दिया है। सीताराम कुमार यादव ने दो युवकों पर 58,500 रुपए की ऑनलाइन ठगी का आरोप लगाया। मोबाइल चोरी के बाद दोनों आरोपियों ने गूगल पे के जरिए...

देवघर, प्रतिनिधि देवघर में मोबाइल चोरी के एक मामले ने साइबर अपराध का नया चेहरा उजागर किया है। सीमावर्ती राज्य बिहार के गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सौम्या गांव निवासी सीताराम कुमार यादव ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए दो युवकों पर 58,500 रुपए की ऑनलाइन ठगी का आरोप लगाया है। सीताराम कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल को किसी काम से देवघर आया था। नगर के जलसार पार्क के पास गाड़ी खड़ी की थी, उसमें मोबाइल रखा था। कुछ देर बाद देखा कि मोबाइल गायब है। तुरंत नगर थाना में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। सीताराम खुद भी मोबाइल ट्रैक करने की कोशिश करता रहा। लगातार प्रयासों के बाद 22 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों ने चोरी किए गए मोबाइल का पासवर्ड तोड़कर गूगल पे के जरिए 58,500 रुपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। मोबाइल चोरी के बाद इस तरह की बड़ी रकम की अवैध ट्रांजेक्शन ने पूरे मामले को गंभीर बना दिया। सीताराम कुमार ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की, जो पूछताछ में घटना को स्वीकार कर चुका है। ऑनलाइन लेनदेन से संबंधित सभी सबूत साइबर पुलिस को सौंपे हैं। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में है और पूछताछ जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।