खोए मोबाइल से 52 हजार ट्रांसफर
देवघर में दीपक कुमार ने साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 31 मार्च को फुटबॉल खेलने के दौरान उसका मोबाइल खो गया था। 2 अप्रैल को उसने नए सिम कार्ड के माध्यम से पाया कि उसके खाते से 52...

देवघर। नगर थाना के देवघर कॉलेज गेट निवासी दीपक कुमार नामक ने साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। बताया है कि 31 मार्च को फुटबॉल खेलने के दौरान जसीडीह थाना के एक खेल मैदान में मोबाईल खो गया था। इसकी शिकायत जसीडीह थाना में उसी दिन दर्ज कराया था। उसके बाद 2 अप्रैल को उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड निकलवाने पर उसे पता चला कि उसके मोबाइल सिम कार्ड से लिंक खाते को हैक कर उसमें रखे 52 हजार रुपए किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया गया है। जैसे ही मामले के बारे में जानकारी हुई, साइबर थाना पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।